Friday, July 23, 2010

पाक के साथ वार्ता का कोई फायदा नहीं

केन्द्रीय सरकार ने लगता है पकिस्तान के सामने झुकने का मन बना लिया है क्योंकि हमारे आदरणीय विदेश मंत्री के सामने पकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गृह मंत्री जी के पिल्लई का अपमान किया और वह सब कुछ चुपचाप सुनते रहे । इसके बाद उन्होंने सोने पर सुहागा वाली कहावत को सच करते हुए पिल्लई पर आरोपों की बरसात कर दी कि उन्हें ख़ुफ़िया एजेंसियों पर कोई टिपण्णी नहीं करनी चाहिए थी। आंखिरu पिल्लई ने टिपण्णी करके क्या गलत किया? वह तो मुंबई हमलो के आरोपी डेविड कोलमेन हेडली कि ओर से किये गए खुलासों के आधार पर बोल रहे थे लेकिन पाकिस्तान ने उनकी तुलना बिना तथ्यों के आधार पर भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले हाफिज सईद से कर दी । बचपन में मैंने एक कहावत सुनी थी कि चुप्पी का अर्थ हाँ ही होता है जिसे कृष्णा ने पिल्लई के पक्ष में कुछ ना बोलकर सच कर दिया। कुरैशी की ओर से लगातार भारत के अपमान के बाद जब विदेश मंत्री ने भारत आकर पिल्लई पर दोष मढ़ने शुरू असलियत तो उस पर कुरैशी ने भारत कि सराहना कि । आंखिर हमारे कूटनीतिज्ञ कब तक एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहेंगे ? कब वह समझेंगे कि एक हुए बिना कोई कार्य पूरा नहीं हो सकता । एक ओर पकिस्तान कि सरकार की तरफ देखा जाये तो वहां किसीने भी कुरैशी के खिलाफ ऊँगली नहीं उठाई लेकिन भारत में कृष्णा ने पिल्लई का साथ देने के बजाय उन्हें खरी खोटी सुना दी।



पकिस्तान कि ओर से भारत पर आरोपों कि बौछार और अपमान के बाद भी हमारी सरकार पाकिस्तान के साथ वार्ता जारी रखने कि इच्छुक है। पाकिस्तान तो हमेशा से ही भारत के खिलाफ रणनीति रचता आया है और अभी भी वह अपनी सरजमीं पर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रच रहा है । जैसा कि हेडली ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खुफियां एजेंसियां साजिश कर रही है। मुंबई हमलों के बाद भी उसका भारत विरोधी अभियान थमा नहीं है । कुछ ही दिन पहले पता चला कि पकिस्तान में भारत पकिस्तान संबंधों को बढावा देने वालो को खुफिया एजेंसियों द्वारा धमकाया जा रहा है, उनके साथ भद्दा सलूक किया जा रहा है । और तो और पाकिस्तान ने भारत विरोधी नारे लगाने वाले सईद के खिलाफ भी कार्रवाई ना करने कि कसम खा ली है। पाकिस्तान भारत के साथ केवल कश्मीर मुद्दा सुलझाने का ही इच्छुक है और उसमे भी वह कश्मीर को अपने पाले में लेना चाहता है। इसके आलावा उसकी भारत के मुद्दों में कोई रूचि नहीं है। लेकिन इन सब के बाद भी हमारी सरकारpk वार्ता करने के पक्ष में है ।

भारत पर पकिस्तान कि ओर से मंडराते खतरों के चलते अमेरिका ने भी भारत की ओर से हेडली का बयान सार्वजनिककरने पर आपत्ति जताई है जो बिलकुल बे बुनियाद है । अमेरिका को जब पकिस्तान की ओर से खतरे का अनुभव हुआ तो विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान को चेतावनी तक दे डाली । और तो और पकिस्तान ने भी इस पर नरम रुख अपनाया । लेकिन भारत ने जब तथ्यों के आधार पर कुछ बोला तो वो पाक को नही पचा और उसने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया। अगर उस जानकारी को दुनिया के साथ साझा नहीं किया पर तो उसका कोई फायदा नहीं रह जायगा और वह कुछ दबी हुई फाईलों में बंद होकर रह जायगा । अमेरिका जब अपने ऊपर हुए हमलो की जांच दुनिया के सामने ला सकता है हम क्यों नहीं ? पकिस्तान के बारे में उपलब्ध सभी जानकारियों को सामने लाना होगा जिससे पाकिस्तान पर भारत विरोधी अभियानों को रोकने का दबाव बने ।